जगतपुरा परिक्षेत्र में अग्रवाल समाज के रह रहे परिवारों के द्वारा अग्रवाल समाज का
संगठन गठित नहीं होने के कारण इस क्षेत्र में रह रहे लगभग चार सौ परिवारों के समूह
के कुछ उत्साहित अग्रबन्धुओं के मन में समाज को संगठित कर संगठन को खड़ा कर उसके बैनर
तले विभिन्न सामाजिक, सेवा-संस्कार के कार्यो के द्वारा समाज हित में करने की भावना
थी।
माह सितम्बर 2022 में समाज के कतिपय साथियों/बन्धुओं द्वारा अन्य लोगों से सम्पर्क
कर अपने विचार व्यक्त कर संगठन को खड़ा करने का प्रस्ताव रखा। जैसाकि विदित है कि कोई
भी संगठन खड़ा करना इतना सरल और सुगम नहीं होता, परन्तु लोगों के मन में सकारात्मक सोच
थी। अतः माह सितम्बर 2022 में ही लगातार तीन चार मीटिंग्स आयोजित कर सर्वप्रथम यह तय
किया गया कि 26 सितम्बर 2022 को आने वाली अग्रसेन जयन्ती समारोह का आयोजन भव्य व धूमधाम
से मनाया जाये। इस हेतु सर्वसम्मति से शुरूआत में एक कमेटी बनाई गई जिसमें करीब 60
लोग शामिल थे। इस कमेटी की मीटिंग आयोजित कर अग्रसेन जयन्ती समारोह बड़ी धूमधाम से विषाल
जुलूस के साथ आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उक्त कमेटी के सदस्यगणों ने शुरूआत में
एक फण्ड बनाया गया तथा अन्य कार्यकर्ताओं से सहयोग लिया गया।
समस्त अग्रबन्धुओं के तन, मन, धन के समर्पण के भाव के साथ दिनांक 26 सितम्बर 2022 को
प्रथम अग्रसेन जयन्ती समारोह गौरांग पैराडाईज, जगतपुरा पुलिया, जयपुर में मनाया गया।
इस कार्यक्रम की शुरूआत सुबह हवन पूजा से प्रारम्भ की गई। दोपहर में महल रोड़ जगतपुरा
स्थित खाटू श्याम मन्दिर से डी-मार्ट चैराहे तक लगभग 6 किलोमीटर तक अग्रसेन जी महाराज
की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें लगभग 100 चार पहिया वाहन और 100 से ज्यादा दुपहिया
वाहन रैली शामिल थी। शोभा यात्रा की जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।
सायंकाल सभा का आयोजन किया गया जिसमे 75 वर्ष के अधिक आयुवर्ग के 15 वरिष्ठजनों का
माला पहना कर, शाॅल ओढ़ाकर व अग्रसेन जी महाराज की तस्वीर प्रदान कर अभिनन्दन किया गया।
तथा लगभग 950 से अधिक व्यक्तियों का सहभोज रखा गया।अग्रसेन जयन्ती समारोह के आयोजन
की जगतपुरा में निवास कर रहे अग्रबन्धुओं ने भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
माह अक्टूबर 2022 में ही आयोजित साधारण बैठक में सर्वसम्मति से अग्रवाल समाज सेवा समिति,
जगतपुरा, जयपुर की आयोजित साधारण बैठक में सर्वसम्मति से समाज के अध्यक्ष पद पर श्री
विनोद कुमार अग्रवाल, महासचिव पद पर श्री पुनीत अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष पद पर श्री
राहूल गुप्ता को चुना गया। उपस्थित सदस्यों द्वारा इनका माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया
गया व बधाई दी गई। तत्पश्चात् एक कोर कमेटी का भी गठन किया गया।