Today: 
 
----------मेगा योगा शिविर कार्यक्रम---------
पहला सुख निरोगी काया, इसी सिद्धांत पर अमल करते हुए अग्रवाल समाज सेवा समिति जगतपुरा जयपुर द्वारा मेगा योग शिविर का अक्षय पात्र, जगतपुरा के मथुरा गार्डन, अक्षयपात्र मंदिर में दिनांक 08 अप्रेल से 14 अप्रेल 2023 तक आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर को सफलतापूर्वक आयोजित करने में तुलसी ब्लड बैंक और डाॅ श्री प्रदीप अग्रवाल जी का विशेष सहयोग रहा।
योग गुरू रोटेरियन श्री ओम प्रकाष गुप्ता द्वारा अग्र बंधुओं को योग की महत्वत्ता को बताते हुए एक सप्ताह योग आसनों का अभ्यास करवाया गया। इस साप्ताहिक योग षिविर में विषिष्ट अतिथियों के रूप में श्रीमती अरूणा गुप्ता, योग गुरू तथा श्रीमती पुर्वा राणावत, योग उपदेषक को समिति द्वारा आमंत्रित किया गया।
अक्षय पात्र जगतपुरा द्वारा समिति को गार्डन निःशुल्क उपलब्ध करवाकर विषेष सहायता प्रदान कीे गयी जिसके लिए समाज अक्षय पात्र परिवार का हार्दिक अभिनंदन करता है। योग शिविर में अक्षय पात्र द्वारा हर सत्र के अंत में भगवत भजन का ज्ञान भी समाज के सभी अग्र बंधुओं को दिया गया। समाज के लगभग 150 व्यक्तियों द्वारा योग लाभ लिया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. श्री गणेश गोयल द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी करने हेतु सभी को आशवस्त किया गया।