समिति की महिला मण्डल द्वारा दिनांक 12.03.2023 को फाग महोत्सव का आयोजन गौरांग पैराडाईज
जगतपुरा में बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस फागोत्सव में लगभग 250 अग्रवाल महिलाओं
की सक्रिय भागीदारी रही। इस मौके पर फूलों द्वारा शानदार होली खेली गई और रंगारंग सांस्कृतिक
कार्यक्रम आयोजित किये गये। समिति द्वारा फागोत्सव के उपरांत महिलाओं के लिए अल्पाहार
की भी व्यवस्था की गई।
सभी ने इस कार्यक्रम की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की गई। महिलाओं
के इस शानदार कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य जगतपुरा में निवास कर रही अग्रवाल महिलाओं
को अग्रवाल समाज सेवा समिति जगतपुरा जयुपर से जुड़ाव हेतु प्रेरित करना था ताकि जगतपुरा
एरिया में भी एक सषक्त अग्रवाल महिला मण्डल स्थापित किया जा सके।