मनुष्य तो अपनी भूख एवं प्यास के बारे में बता सकता है परंतु पशु एवं पक्षियों के प्रति
हमारी विशेष जिम्मेदारी बन जाती है।
महाराजा अग्रसेन जी का भी पशु पक्षियों के प्रति विशेष प्रेम रहा, उन्हीं के आदर्शों
पर चलते हुए अग्रवाल समाज सेवा समिति जगतपुरा जयपुर द्वारा दिनांक 23 अप्रेल 2023 को
एक पक्षियों हेतु परिण्डा एवं पशुओं हेतु पानी की टंकी का अभियान का आयोजन किया गया।
इस आयोजन के तहत जगतपुरा क्षेत्र में स्थित सर्व समाज के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, घरों,
गार्डनों, मंदिरों आदि में लगभग 250 परिण्डे लगाये गये तथा गायों व पशुओं के लिए पानी
के 15 टंकी स्थापित किये गये।
इस आयोजन हेतु समाज के सभी अग्रबन्धुओं ने हर संभव मदद समिति को उपलब्ध करवायी जिसके लिए समिति हमेषा आभारी रहेगी।